जैसा की आप जानते है कि हर इंडस्ट्री का काम करने का तरीका अलग अलग होता है और उनका मार्केटिंग करने का तरीका भी यूनिक होता है, परंतु जब बात advertisement की आती है तब हम कॉमन तरीके को ही प्राथमिकता देते है, और उसका परिणाम यह होता है कि लाखों रुपये खर्च करके भी हमको expected result नहीं मिल पाता । हर व्यापार का vision और objective एक दूसरे से अलग होते है और अगर इसको पहचान लिया जाए तो हमको आशा के अनुरूप result मिलेगा इसमें कोई संदेह नहीं है ।

कुछ इसी प्रकार की गलती हम अपने ऑनलाइन business के दौरान करते है । हमको वास्तव में वेबसाइट बनवाकर क्या चाहिए, इस बारे में कभी भी विचार नहीं किया जाता और यहीं हमारा calculation गलत हो जाता है । हमारा उद्देश्य लोगों तक सूचना पहुँचाना है या प्रोडक्ट सेल्स करना है या फिर सिर्फ वेबसाइट बनाना है । इन सबमें बहुत अंतर है । और जैसे ही इस अंतर को पहचान लिया जाता है, तो बहुत से समाधान वैसे ही निकल आते है और हम उसी दिशा में सोचने लगते है । इस अंतर को पहचानने में अगर आप चाहे तो में आपकी मदद कर सकता हूं ।

विचार करें, समझे और फिर वेबसाइट plan करें ताकि आप इस विकल्प को बेहतर तरीके से उपयोग कर सकें

शुभकामनाओं के साथ
नितिन