ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में हर कोई यही चाहता है कि मेरा business grow करे । आज ट्रेडिशनल business system निश्चित रूप से फेल होता जा रहा है । जब ये पता चलता है कि एक 27 साल का लड़का अरबपति बन चुका है और 56 साल का businessman अपनी इंडस्ट्री में बने रहने के लिए struggle कर रहा है । आखिर ऐसा क्या हो रहा है कि इतना बड़ा GAP आ रहा है । वही industry, वही लोग ओर वही sources ।

पिछले 30 सालों में एजुकेशन सिस्टम बिलकुल नहीं बदला, परंतु व्यापार करने का तरीका ज़रूर बदल गया है । विश्वव्यापी संभावनाओ के साथ अपने business को फिर से restructure करने की ज़रुरत सबके सामने है । और इसके लिए ना सिर्फ अपने सिस्टम को बदलना है बल्कि educate भी होना है । successful बिजनेसमैन वही होता है जो समय के साथ अपडेट होता रहे और खुद को educate भी करता रहे । बेहतर advise और consultancy से इस काम को सरल बनाया जा सकता है । आप किसी भी तरह की consultancy और advise के लिए PHEUNIX से संपर्क कर सकते है |

कुछ points जो हर business में common है और कुछ अलग, common पॉइंट्स में यहाँ बता रहा हूं और बिज़नस पर depend पॉइंट्स के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते है

1. अपने व्यापार को विश्वव्यापी प्रदर्शन करने का सरल तरीका । ( Global Presentation )
2. अपने व्यापार करने का विशिष्ट तरीका । (Specific Business System )
3. लोगों से communication करने का तरीका । ( way of communication )
4. अपने product की Branding और मार्केटिंग करने का तरीका । ( Product branding & Marketing )
5. Knowledge अपडेट करने का तरीका । ( knowledge update )

और ये सब कुछ सफल तरीके से कैसे करना है इस बारे में जानने के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते है ।

आपके business की सफलता की कामना के साथ
नितिन बंग
9828557487

Request a Quote Form
  1. (required)
  2. (valid email required)
  3. (required)